रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी

Feb 10, 2025 - 16:35
 0  2
रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद मांगी माफी

रणवीर अलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट में कमेंट पर विवाद के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर (X) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कहा है कि जो भी हुआ वो फनी नहीं था और वह बहुत शर्मिंदा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो बनाने वालों से कहा है कि उस क्लिप का असंवेदनशील हिस्सा हटा दें। उन्होंने जनता से बेहतर इंसान बनने का वादा किया साथ ही बताया कि इस पूरे अनुभव से उन्हें क्या सीख मिली। 

रणवीर अलाहाबादिया वीडियो में बोलते हैं, मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट में जो कहा, वो नहीं कहना चाहिए था।

मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा फोर्टे। मैं यहां माफी मांगने आया हूं। बहुत से लोगों ने पूछा कि क्या मैं ऐसे ही अपना प्लैटफॉर्म यूज करना चाहता हूं, मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता। जो भी हुआ उस पर मैं सफाई नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, ऐसा करना कूल नहीं था। पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं, मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार वो आखिरी चीज होगा जिसका मैं अनादर करूंगा। इस पूरे अनुभव से मेरी सीख यही है कि इस प्लैटफॉर्म को बेहतर तरीके से यूज करूं। मैं वादा करता हूं कि बेहतर बनूंगा। मैंने वीडियो के मेकर्स से कहा कि है कि इसका असंवेदनशील हिस्सा हटा दें। आखिर में मैं बस यही कहना चाहूंगा कि मुझे दुख है। उम्मीद करता हूं कि एक इंसान के तौर पर आप मुझे माफ कर देंगे।


रणवीर अलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के बारे में अश्लील सवाल किया। रणवीर बोले थे, क्या आप अपने पेरेंट्स को रोज सेक्स करते देखेंगे या एक दिन उनके साथ हो लेंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए। इस बात पर लोग काफी भड़क गए थे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow