जागेश्वर धाम मंदिर के गेट पर चढ़ गई महिला, रात में करने लगी दर्शन की डिमांड

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. यहां मंदिर के मैन गेट पर महिलाएं दर्शन करने की जिद पर अड़ गईं. इतना ही नहीं बल्कि सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी तक कर डाली. फिर गेट पर चढ़कर एक महिला खुद को शिव का रूप बताने लगी और पुजारी को श्राप तक दे दिया. उसने कहा कि मैं तूझे श्राप देता हूं. तेरे घर में काल होगा.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में कुछ महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. शुक्रवार रात जागेश्वर धाम का मुख्य द्वार बंद होने के बाद कुछ महिलाओं ने जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश की. इस दौरान एक महिला मंदिर के मुख्य द्वार पर चढ़कर हंगामा करने लगी. मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी करने का भी आरोप है. बताया कि शाम की आरती के बाद मंदिर के मुख्य द्वार परंपरा के मुताबिक बंद कर दिए गए. तभी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और द्वार खोलकर अंदर जाने लगीं.
जब उन्हें भीतर जाने से रोका गया तो, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर करने लगीं. महिला मंदिर के गेट के ऊपर बाल खोलकर चढ़ गई और डरावनी आवाज में धमकी देते हुए कहा कि जिसने रोका शिव को शिव से मिलने से. पुजारी की तरफ हाथ बताते हुए कहा कि तू तेरा नंबर प्रथम, मैं तूझे श्राप देता हूं तेरे घर में मृत्यु का काल होगा. यह श्राप तुझे स्वयं महाकाल दे रहा है. बमुश्किल पुलिस ने महिला को काबू किया.
बता दें कि परंपरा है कि आरती के बाद मुख्य द्वार खोला नहीं जाता है. किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में दर्शन नहीं कराए जाते. बावजूद इसके यह लोग हंगामा करने लगे. जिसके बाद मंदिर प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. फिर मामले को शांत किया गया. जागेश्वर धाम में सायंकालीन आरती के बाद कोई भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकता है, लेकिन जागेश्वर में शाम को 5 महिलाएं पीलीभीत से पहुंचीं और भगवान के दर्शन करने की जिद पर अड़ गयीं.
Files
What's Your Reaction?






