Samsung का नया 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

Feb 10, 2025 - 16:33
 0  1
Samsung का नया 5G फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

सैमसंग इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम गैलेक्सी F06 5G है। सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। सैमसंग का यह फोन शानदार एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी के साथ 50MP का कैमरा भी ऑफर करेगा। साथ ही यह फोन चार जेनरेशन के ओएस अपग्रेड्स को भी सपोर्ट करेगा।


कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फोन 5G नेटवर्क के 12 बैंड्स को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।


फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में ऑफर किया जाने वाले ओएस को कंपनी चार अपग्रेड और डिवाइस को चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। फोन दो वेरिएंट- 4जीबी और 6जीबी में आएगा। मार्केट में यह डिवाइस बहामा ब्लू और लिट वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन को आप फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा सेलेक्टेड ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन का लुक काफी जबर्दस्त है। कंपनी का दावा है कि इसके स्टाइलिश डिजाइन के लुक्स वायरल हो जाएंगे।


फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी F05 5G 6.7 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow