11 हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान

Oct 5, 2023 - 05:31
 0  1
11 हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान

छत्तीसगढ़ के सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र में 11 सदस्यीय हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा हैबतादे कि उदयपुर वनपरिक्षेत्र में बीते 1 महीने से 11 सदस्यीय हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा हैजहां ग्रामीण हाथियों के उत्पात के कारण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है...और रतजगा कर रहें है...वहीं गुरुवार को फिर उदयपुर वनपरिक्षेत्र हाथियों का दल पुनः भोजन की तलाश में ग्रामीणों के रिहायशी इलाकें में घुस गया है...और एक ग्रामीण को हाथियों ने चारों ओर से घेर लिया जहां ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अपनी टीम के साथ हाथियों के दल के करीब फंसे ग्रामीण को वन विभाग की टीम ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू करते बड़ी सूझबूझ के साथ बाहर निकाला...जिससे ग्रामीण की जान बच सकी है...वहीं हाथियों का दल रात होते ही ग्रामीणों के मकानों को तोड़ते हुए ग्रामीणों के मकानों में रखें अनाज को चट करते हुए मुख्य एनएच 130 पर अपना डेरा जमा दिया जहां आधे घंटे तक एनएच 130 बाधित रहा,वहीं हाथियों का दल एनएच 130 से आगे बढ़ते हुए पास के जंगल में अपना डेरा जमाया है जिसकी निगरानी करने में उदयपुर वन विभाग की टीम जुटी हुई है ताकि हाथियों का दल यदि गांव की ओर रुख करें तो ग्रामीणों को हाथियों के दल से अलर्ट किया जा सकें...फिलहाल वन विभाग की टीम उदयपुर वनपरिक्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों के कई एकड़ में लगे फसलों और मकानों को हुए क्षति का भरपाई के लिए वन विभाग की टीम मुआवजा प्रकरण तैयार करने में जुट गई है

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow