सुकमा को लखमा की सौगात

सुकमा को लखमा की सौगात

3 दिवसीय अपने विधानसभा दौरे पर सुकमा पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति आई है...इसके साथ ही विकास कार्य सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैलखमा ने भाजपा पर आरोप लगाते कहा ग्रामीणों से कहा चुनाव के समय आप सभी के राशन कार्ड ले लेते थे और बीजेपी को वोट नही देने पर नाम काट देने की धमकी देते थे... लेकिन आज कांग्रेस शासन में सभी वर्ग के लिए राशन कार्ड बनाये जा रहे है और सभी को राशन मिल रहा है...

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2640 रुपये में धान खरीदी, और देवगुड़ी का निर्माण, भूमिहीन किसान को सात हजार रुपये और तेंदुपत्ता की नगद खरीदी कर गरीब जनता के जेब मे पैसा डालने का काम छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार कर रही है....

Files