सलमा के कंकाल लिए हाइवे की खुदाई जारी....

सलमा के कंकाल लिए हाइवे की खुदाई जारी....

कोरबा की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना मर्डर केस में अब हाइवे की खुदाई चल रही है...आज सुबह 11 बजे से सलमा के कंकाल की तलाश की जा रही है...जिसके लिए NH सड़क के बीचोबीच 280 वर्गमीटर क्षेत्र की खुदाई की जा रही है...बतादें कि  पांच साल पहले न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लापता हुई थी... जिसे प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मारकर शव को निर्माणाधीन सड़क के नीचे दफना दिया था... तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ है....

Files