मोबाइल पर बात करने से रोकने पर स्कूटी सवार ने आरक्षक से की मारपीट

Jun 12, 2024 - 13:25
 0  1
मोबाइल पर बात करने से रोकने पर स्कूटी सवार ने आरक्षक से की मारपीट

अनमोल संदेश, भोपाल

राजधानी के मार्गों पर चैकिंग के दौरान पुलिस पर हमले की घटना लगातार सामने आ रही है। एक बार फिर हबीबगंज में नर्मदा अस्पताल चौराहे पर ऐसी ही एक मामला सामने आया है। पुलिस ने एक स्कूटी सवार को मोबाइल पर बात करने से रोका तो उसने ट्रैफिक के आरक्षक की कालर पकड़ ली और उस पर डंडे से हमला कर दिया। आरोपित ने पुलिस आरक्षक से मारपीट कर उसकी वर्दी भी फड़ दी।

पुलिस आरक्षक की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने आरोपित पर एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  हबीबगंज थाना प्रभारी सारिता बर्मन ने बताया कि बाहर बजे के करीब ट्रैफिक पुलिस नर्मदा अस्पताल चौराहे गणेश मंदिर के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक युवक स्कूटी चलाकर आ रहा था। उसकी नंबर प्लेट भी गड़बड़ थी और वह मोबाइल पर बात कर रहा था। उस समय ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक आशीष रघुवंशी ने उसे रोका तो वह उस पर भड़क गया और उसने आरक्षक से झूमाझटकी शुरू कर दी। आरोपित स्कूटी चालक ने आरक्षक की कालर पकड़कर उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोपित इतना आक्रोशित हुआ कि उसने पास में पड़ा एक डंडा उठाकर आरक्षक को मार दिया और वर्दी फाड़ दी। घटना के समय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने थाने पहुंचकर घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर कटारा हिल्स निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हम बता दें कि पिछले एक माह में चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमले की यह चौथी घटना है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow