क्राइम ब्रांच की 18 पुलिस कर्मियों की टीम ने पकड़ा दो किलो गांजा
अनमोल संदेश, भोपाल
राजधानी की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किग्रा गांजा बरामद किया। इस तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए 18 पुलिस कर्मियों की टीम लगी हुई थी। मजेदार बात यह है कि गोविंदपुरा थाने के भेल दशहरा से हो रही माल की डिलीवरी की जा रही थी और गिरफ्तार एक आरोपित का पुराना आपराधिक रिकार्ड है।
तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आनंद नगर चौकी के पीछे थाना पिपलानी निवासी 20 वर्षीय सौरभ वंशकार, शिव नगर आनंद नगर थाना पिपलानी निवासी 22 वर्षीय अखिल चौधरी ,गादियापुरा आनंद नगर थाना पिपलानी निवासी 20 वर्षीय राज पाटिल को दो किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाने लाकर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो किग्रा गांजा बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच ने गांजा बेचते आरोपितों को गोविंदपुरा थाने के सामने भेल दशहरा मैदान से गिरफ्तार किया गया है। वह गांजा थाने के सामने ही ग्राहकों को डिलीवरी दे रहे थे। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है। गिरफ्तार एक आरोपित का पुराना आपराधिक रिकार्ड है, इसमें अखिल चौधरी पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला 2021 में बिलखिरिया थाने में दर्ज है। पिपलानी में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था। जबकि बाकी दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
Files
What's Your Reaction?






