डबल मर्डर का आरोपी ASI योगेश मरावी मंडला में गिरफ्तार

Dec 4, 2024 - 12:22
 0  1
डबल मर्डर का आरोपी ASI योगेश मरावी मंडला में गिरफ्तार

भोपाल : पत्नि और साली की हत्या कर फरार हुए ASI योगेश मरावी की मंडला पुलिस पुलिस ने हिरासत मे ले लिया हे.ऐशबाग पुलिस की टीम आरोपी को लेने रवाना हो गयी हे.वारदात के बाद से ही पुलिस की तीन टीम आरोपी को सर्च कर रही थीं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से आरोपी  क्लू मिला कि योगेश मरावी कार CG04HS1052) से ड्राइवर को लेकर भोपाल आया था। पत्नी के फ्लैट के पास ही कार खड़ी की थी कार और आरोपी की फोटो भोपाल पुलिस ने नजदीकी जिलों में भेजी। मंडला के थाना नैनपुर की चौकी पिंडरई में कार को रुकवाकर योगेश, ड्राइवर को पकड़ लिया गया। एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा की मंडला पुलिस की मदद से आरोपी ASI योगेश मरावी को गिरफ्तार किया हे ऐशबाग थाना पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गयी हे. एडीशनल डीसीपी ने बतया की पति-पत्नी के आपसी विवाद के वजह से आरोपी ने हत्या की हे कई सालो से पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था  पत्नी तलाक चाह रही थी लेकिन आरोपी पति तला नहीं दे रहा था.आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ मंडला में रहना चाहता था आरोपी पति ने गुस्से में आकर साली और पत्नी की हत्या की  पत्नी अपने बहन के साथ भोपाल में रहती थी.आरोपी पत्नी पर शक  करता था। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow