300 के पार जाएगा सरकारी कंपनी का शेयर

Shares of government company will cross Rs 300

May 22, 2024 - 12:08
 0  1
300 के पार जाएगा सरकारी कंपनी का शेयर

एजेंसी, मुंबई। बीते कुछ समय से पीएसयू यानी सरकारी कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े हैं। इनमें से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का भी शेयर है। इस शेयर ने एक साल की अवधि में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। अब एक बार फिर शेयर ने लंबी छलांग लगाई है। 

मंगलवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस वजह से शेयर की कीमत 283 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, पिछले साल मई महीने में शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 107.30 रुपये तक गया था।

शानदार तिमाही नतीजे का असर : कंपनी को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। यह विश्लेषकों की उम्मीदों से कहीं अधिक है। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो 30प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1382 करोड़ की तुलना में कुल 1797 करोड़ थी। तिमाही के लिए परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 32.18 फीसदी बढ़कर 8564 करोड़ हो गया। कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष के लिए परिचालन से 20268 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो 17734 करोड़ से अधिक है। 

ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी, उम्मीद से बेहतर ग्रॉस मार्जिन और बेहतर वर्किंग कैपिटल को ध्यान में रखते कमाई का अनुमान 21 और 32प्रतिशत बढ़ा दिया।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow