27 करोड़ के पुल से आसान होगी स्टेशन की डगर
27_crore_bridge_will_make_the_journey_to_the_station_easier
ओवरब्रिज का निर्माण होने से बैरागढ़ की एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों को लाभ
अनमोल संदेश, संतनगर
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन के पीछे निवास करने वाले नागरिकों को जल्द ही आवाजाही में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। यहां बन रहे ओवरब्रिज को एक हिस्सा स्टेशन तक उतारा जा रहा है। इससे एक दर्जन से अधिक कालोनियों के रहवासी आरओबी से होते हुए सीधे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
आरओबी की काम लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा कर रही है। इसके निर्माण पर करीब 27 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 12 मीटर चौड़ाई पर बन रहे ब्रिज के लिए पीडब्ल्यूडी 25 पिलर बनाएगा। यह ओवरब्रिज बन जाने से बैरागढ़ एवं सीटीओ के अलावा सेना की थ्री ईएमई सेंटर इकाई को भी लाभ होगा। ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा 1987 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री माधवराव सिंधिया ने की थी। कई बार प्रस्ताव बने, लेकिन काम नहीं हो सका। कुछ समय पहले रेल प्रशासन ने अंडरब्रिज स्वीकृत कर दिया लेकिन विशेषज्ञों ने अंडरब्रिज बनने से यहां पानी जमा होने की संभावना व्यक्त की, इसलिए आरओबी बनाया जा रहा है।
इन इलाके के लोगों के लिए बड़ी सौगात
रेल प्रशासन ने भी अब फाटक रोड पर अपने हिस्से का काम प्रारंभ कर दिया। इस कारण यहां चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। काम पूरा होते ही सीटीओ, कैंप नंबर 12, सत्यम कालोनी, देवलोक कालोनी, मथाई नगर एवं पूजाश्री नगर के रहवासी सीधे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंच सकते हैं।
छह माह में पूरा होगा काम
रेल प्रशासन ने अपने हिस्से का काम करीब छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सीटीओ निवासी पृथ्वीराज त्रिवेदी का कहना है कि ओवर ब्रिज के लिए हमारे बुजुर्गो ने भी संघर्ष किया। यह संत हिरदाराम, सीटीओ एवं गांधीनगर के रहवासियों के लिए बड़ी सौगात है।
Files
What's Your Reaction?






