शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस खाली कर दिया CM हाउस खाली करने से पहले यहां स्थित मंदिर में पूजा की

Dec 27, 2023 - 12:01
 0  1
 शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस खाली कर दिया CM हाउस खाली करने से पहले यहां स्थित मंदिर में पूजा की

18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को CM हाउस खाली कर दिया। वे लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित B-8 में शिफ्ट हो गए हैं। यहां पत्नी साधना सिंह ने तिलक और आरती उतारकर उनका स्वागत किया।


शिवराज ने CM हाउस खाली करने से पहले यहां स्थित मंदिर में पूजा की। गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारी पूर्व CM को विदा करते समय भावुक हो गए। शिवराज सिंह चौहान दो बार में करीब साढ़े 16 साल तक भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में रहे।


चौहान परिवार एक कार में रवाना हुआ, जिसे बड़े बेटे कार्तिकेय ड्राइव करते हुए ले गए। CM हाउस खाली करते हुए शिवराज ने कहा, 'कई स्मृतियां लेकर जा रहा हूं। मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई। मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है। मामा और भैया परमानेंट है। जनता की सेवा करता रहूंगा।'


पूर्व CM की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा, 'कई यादें इस बंगले से जुड़ी हुई हैं। हम खुशी से जा रहे हैं । ' शिवराज सिंह चौहान नए बंगले पर हर दिन सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।


29 नवंबर 2005 को शिवराज सिंह ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद जब पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस खाली किया तब शिवराज सिंह चौहान वहां रहने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद लगातार 13 साल तक वे सीएम हाउस में रहे।


2018 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। चुनाव परिणाम के करीब दो महीने बाद फरवरी 2019 में उन्होंने सीएम हाउस छोड़ा था। इसके बाद मार्च 2020 में जब फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली तो तीन माह बाद सीएम निवास शिफ्ट हुए थे और तब से लेकर आज तक श्यामला हिल्स स्थित निवास पर रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow