स्किल्स फ्यूजन फेस्ट का आगाज, चेतन भगत रहे मुख्य आकर्षण

अनमोल संदेश, भोपाल
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) के वार्षिकोत्सव स्किल्स फ्यूजन फेस्ट-2024 का आगाज गुरुवार को मिसरोद स्थित स्कोप कैंपस में किया गया। इसमें सेलिब्रिटी ऑथर और मोटिवेशनल स्पीकर चेतन भगत का सेशन मुख्य आकर्षण रहा।
उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान युवाओं से बात करते हुए 11 रूल्स का जिक्र किया जिनका यदि लोग ध्यान रखें तो अपने जीवन में सफल होने के साथ सुखी भी रह सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ स्कोप स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्याल की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स एवं रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं से बातचीत में चेतन भगत ने बताया, लोग सोचते हैं कि पैसा आने का बाद लाइफ जीएंगे या पैसा आ जाएगा तो बस सब कुछ अच्छा ही अच्छा होगा। पर ऐसा होता नहीं है। क्योंकि पैसा सम्भालना अपने आप में कठिन काम बन जाता है और व्यक्ति पैसे को मैनेज करने एवं बैलेंस करते करते ही परेशानियां खड़ी कर लेती है। ऐसे में कुछ गलतियां हैं जो मैंने समय रहते ठीक कर लीं, उनका आप भी ध्यान रखेंगे तो सफलता भी मिलेगी और जीवन शानदार बनेगा। अपने ऐसे ही 11 रूल्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहला रूल -1 अपनी फिटनेस पर ध्यान देना क्योंकि फिट रहोगे तो हर काम बेहतर कर पाओगे। इसके अलावा फिटनेस बीमारी की संभावना को भी कई गुना कम कर देती है। रूल 2- अपने इमोशन्स को कंट्रोल करो क्योंकि बहुत सारे गलत निर्णय हम केवल इमोशन्स में कर लेते हैं। कई बार इमोशन्स में आकर लड़ लेते हैं किसी से तो कई बार इमोशन्स में कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका हर्जाना पूरी लाइफटाइम भुगतना पड़ता है। रूल-3 अपने आप को पहले रखो। अक्सर हम अपनी प्रायोरिटी को पीछे कर देते हैं और समय खराब करने वाली चीजों में लगे रहते हैं। ऐसे में ध्यान रखो जो आपकी लाइफ में सबसे इम्पोर्टेंट वही आपकी प्रायोरिटी हो। रूल-4 सामान्य अंग्रेजी जरूर सीखें। आज अंग्रेजी भाषा केवल भाषा नहीं बल्कि स्किल है। इसकी सामान्य समझ आपके लिए कई अवसरों के द्वारा खोल देती है। रूल 5-नो चीप डोपेमीन। यानी लालच और मन को थोड़ी देर के लिए लुभाने वाली चीजों में न लगाएं। बल्कि स्वयं को ऐसी चीजों में लगाएं जहां कार्य करके स्वयं पर गर्व और आनंद का अनुभव हो। रूल 6-मुश्किल चीजों के पीछे भागें।
Files
What's Your Reaction?






