फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

अनमोल संदेश, भोपाल 

गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में  अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीन गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल  प्रोफेसर डॉक्टर  कविता एन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमित टंडन  संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक एवं गेस्ट ऑफ ऑनर  तनेजा  मैडम , नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, सभी नर्सिंग थिएटर के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीन  मैडम द्वारा सभी नर्सिंग कर्मियों की समस्याओं का समाधान एवं निराकरण करने का आश्वासन  दिया  गया। हमीदिया हॉस्पिटल सुल्तान /टीबी अस्पताल एवं गांधी चिकित्सा महाविद्यालय  भोपाल  के समस्त नर्सिंग कर्मचारी शामिल हुए।

Files