निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां जारी, मतदाता जागरूकता के लिए 'रन फॉर डेमोके्रसी का किया आयोजन

Apr 26, 2024 - 11:38
 0  1
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां जारी, मतदाता जागरूकता के लिए 'रन फॉर डेमोके्रसी  का किया आयोजन

अनमोल संदेश, गुना

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कैलेन्डर अनुसार स्वीप गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में सुबह 7 बजे रन फॉर डेमोके्रसी का आयोजन किया गया। जिसमें बास्केटबॉल, हॉकी क्रिकेट एथलेटिक्स के खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। रन फॉर डेमोक्रेसी संजय स्टेडियम मैदान से जिला स्वीप आईकॉन आरएस श्रीवास्तव रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। संजय स्टेडियम से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा हनुमान चौराहे से कैंट रोड से कलेक्टर, एसपी बंगले के सामने से होते हुए पीजी कॉलेज गुना के सामने संजय स्टेडियम मैदान पर समापन किया गया। समापन अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन द्वारा सभी खिलाडिय़ों को मतदान की शपथ दिलाई गई। रन फॉर डेमोके्रसी में लगभग 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow