छोटी जब्ती से अवैध शराब अभियान में खानापूर्ति

Mar 23, 2024 - 13:29
 0  1
छोटी जब्ती से अवैध शराब अभियान में खानापूर्ति

अनमोल संदेश, रायसेन 

जिले में इन दिनों थानों अवैध शराब को लेकर एक जैसी कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही हैं। यहां बड़ी कार्रवाईयों से परहेज किया जा रहा। इस तरह की कार्रवाईयां जो केवल उनके थानों का इस लोकसभा  चुनावी सीजन में आंकड़े बढ़ा रही है। गत दिवस अवैध शराब को लेकर करीब आठ कार्रवाईयां की गई है। इसमें पांच लीटर कच्ची,15 लीटर कच्ची शराब, 25 क्वार्टर देशी शराब सहित इस तरह की छोटी मोटी कार्रवाईयां है।  ऐसा एक या दो दिन नहीं बल्कि कई दिनों से कोतवाली थाना प्रभारी संदीप चौरसिया  इस तरह की कार्रवाईयां कर रहे है। इसको लेकरजिला  पुलिस अधीक्षकविकाश कुमार शाहवाल  ने थाना प्रभारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की है। स्थाई वारंटियों की सूची लंबी लेकिन काम छोटा- जिले में स्थाई वारंटियों की सूची पर नजर डाले तो काफी लंबी है। लेकिन चुनावी सीजन में नए थाना प्रभारियों से लेकर पुराने  थाना प्रभारी रूचि ही नहीं बता  रहे है।  जबकि इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में थानों को बेहतर परिणाम रहता है। लेकिन इस बार थाना प्रभारियों की कम रूचि और कमजोर इच्छाशक्ति के कारण स्थाई वारंटियों को पकडऩे में खासी सफलता पुलिस को नहीं मिली है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow