दिव्यांग रवि शुक्ला ने शानदार डांस प्रदर्शन में पाया दिव्य शक्ति अवार्ड

अनमोल संदेश, खंडवा
हर विधाओं में खंडवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन कलाकारों को यदि अच्छा मंच मिल जाता है तो यह अपनी कला का जादू अपना हुनर दिखा कर खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग रवि शुक्ला डांस के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन अपने बलबूते पर करते हुए सफलता प्राप्त कर खंडवा का नाम रोशन कर रहे है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कृष्णा चैरिटेबल फाउंडेशन जयपुर द्वारा द्वारा दिव्य शक्ति अवार्ड 2024 विशेष दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित खंडवा के रवि शुक्ला ने अपने शानदार डांस के माध्यम से उपस्थित जनों का दिल जीता एवं आयोजकों अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा संस्थापक राजेश वशिष्ठ अन्नपूर्णा सोनी पवन सोनी द्वारा जयपुर में उन्हें दिव्य शक्ति अवार्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसमें देशभर उड़ीसा, कोलकाता, दिल्ली, भुवनेश्वर, जम्मू कश्मीर ,भोपाल ,उदयपुर, जोधपुर, गुजरात व अन्य प्रदेशों से सिंगिंग एवं डांस के दिव्यांग कलाकार पहुंचे थे। जिन्होंने भी प्रस्तुतीया दी, खंडवा के रवि शुक्ला ने डांस की अच्छी प्रस्तुति देकर दिव्य शक्ति अवार्ड प्राप्त कर खंडवा, मध्य प्रदेश का नाम देश में रोशन किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर रवि शुक्ला द्वारा इसके पूर्व भी नेपाल काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रवि शुक्ला ने पाकिस्तान सहित अन्य देशों के कलाकारों को मात देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, माया नगरी महानगर मुंबई में भी डांस चैंपियन 2022 में रवि शुक्ला ने शानदार डांस का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर खंडवा का नाम रोशन किया था, रवि शुक्ला के दिव्य शक्ति अवार्ड जयपुर में प्राप्त करने पर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कर विजेता कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, कोरियोग्राफर प्रकाश माली, किशोर ससांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर चावला, सचिव नारायण बाहेती, सुनील जैन, आशीष चटकेले एवं डांस से जुड़े कलाकारों ने रवि शुक्ला को हार्दिक बधाई शुभकामना दी
Files
What's Your Reaction?






