पीएमश्री एमएलबी गल्र्स स्कूल में समर कैंप छात्राओं ने योग और मेडिटेशन किया डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग सीखी

May 16, 2024 - 12:33
 0  1
पीएमश्री एमएलबी गल्र्स स्कूल में समर कैंप छात्राओं ने योग और मेडिटेशन किया डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग सीखी

अनमोल संदेश, भोपाल

पीएमश्री शासकीय एमएलबी कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय बरखेड़ा भेल भोपाल में एक मई से चल रहे समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुत दी, जिसमें नृत्य, नाटिका के अलावा समर कैंप में सीखे हुनर को भी प्रस्तुत किया।    कैंप के दौरान छात्राओं को विशेषज्ञों ने नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, योग, मेडिटेशन और विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया। कैंप अपर संचालक स्कूल शिक्षा विभाग आरएस तोमर के निगरानी और पिरामिल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया गया। स्कूल की प्राचार्य स्मिता मेश्राम की मार्गदर्शन, प्रभारी डॉ. जितेंद्र पाल सिंह चौहान की देखरेख में छात्राओं ने आर्ट और क्राफ्ट विशेषज्ञ भोमेश्वरी पारधी, नृत्य ज्योति, पेंटिंग अली आंशिफ, योग एंड मेडिटेशन एवं खेल डॉ. जितेंद्र चौहान से सीखे। समापन के मौके पर विद्यार्थियों ने समर कैंप में किए हुए कार्यों की प्रदर्शनी एवं विभिन्न रोचक नृत्य प्रस्तुतियां दीं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow