ज्ञापन में ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, जनपद सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप जनपद सीईओ युक्ति शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी संघ

अनमोल संदेश, औबेदुल्लागंज
जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) युक्ति शर्मा पर ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, जनपद सदस्यों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्टर रायसेन व जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया को लिखित में शिकायत की है। कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा है कि युक्ति शर्मा हर कार्य में कमीशन व हिस्सा मांग रही हैं, नहीं देने पर विकास कार्य रोक रही हैं। सभी ने कलेक्टर व जिला सीईओ से कहा कि यदि सात दिन के अंदर युक्ति शर्मा को औबेदुल्लागंज से नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आठ माह पहले युक्ति शर्मा की पदस्थापना जपं औबेदुल्लागंज में हुई थीं। भोजपुर मेले सबसे पहले सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। धीरे-धीरे सचिव कमीशन से परेशान होते रहे। आठ महीने में सभी के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच व जनपद सदस्य रायसेन जिला मुख्यालय सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ लामबंद होकर ज्ञापन देने पहुंचे और ज्ञापन में भ्रष्टाचार के बिंदु लिखकर सात दिनों में हटाने की मांग की।
15वें वित्त की राशि वितरण में 20 प्रतिशत मांगा कमीशन
ज्ञापन में कहा कि 15वें वित्त की राशि 20 प्रतिशत कमीशन की मांग के चलते नहीं वितरित हुई है। सचिवों ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सबंल योजना में भी कमीशन मांगती हैं। ज्ञापन में कहा कि कार्यालय में स्वयं अनुपस्थित रहती हैं और कर्मचारियों के लिए थम्ब मशीन लगवा रखी है। सर्विस बुक के सत्यापन पर प्रति सर्विस बुक एक हजार रुपए के आरोप लगाए। मनरेगा व निर्माण कार्यों में टीएस जारी होने पर 2 प्रतिशत व निर्माण पूरा होने पर 10 प्रतिशत मांगा जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में दो हजार रुपए कमीशन मांगा जा रहा है। सचिवों ने आरोप लगाए कि जनपद की बैठक बिना एजेंडे की होने के आरोप लगाए। मकर संक्रांति मेले में बोली लगने के बाद भी ठेका नहीं दिए जाने के आरोप लगाए। जिससे जपं को करीब तीन लाख राजस्व की हानि हुई। ऐसे अनेक भ्रष्टाचार के आरोप कर्मचारियों ने ज्ञापन में लिखित रूप में देकर जांच की मांग की है।
गैरतगंज से भी ऐसे ही हटाया था
आठ माह पहले रायसेन जिले के ही गैरतगंज जनपद पंचायत में युक्ति शर्मा पदस्थ थीं। युक्ति शर्मा आंदोलन के बाद वहां से हटाई गई थीं। जनपद पंचायत गैरतगंज में पदस्थ सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों ने एक लंबा आंदोलन युक्ति शर्मा के खिलाफ किया था और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद कलेक्टर ने युक्ति शर्मा को औबेदुल्लागंज पदस्थ किया था। अब आठ माह में ही यहां के सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य औबेदुल्लागंज से हटाने लामबंद हो गए हैं।
कलेक्टर को भी पैसे देने की बात कही
सचिवों, सरपंचों ने कलेक्टर रायसेन को जो ज्ञापन सौंपा है, उसमें आठवें बिंदु पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि सीईओ शर्मा सरपंच व सचिवों को कई बार कह चुकी हैं कि मैं यह कमीशन के पैसे अपने लिए हीं नहीं मांगती हूं, मुझे भी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत को पैसे देना पड़ता है।
Files
What's Your Reaction?






