सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम एक बिल्कुल अलग लेवल पर कहर ढा रहा है ,ओपनिंग की लिस्ट से बाहर हुई अकेली बॉलीवुड फिल्म

Dec 23, 2023 - 13:43
 0  1
सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम एक बिल्कुल अलग लेवल पर कहर ढा रहा है ,ओपनिंग की लिस्ट से बाहर हुई अकेली बॉलीवुड फिल्म





सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम एक बिल्कुल अलग लेवल पर कहर ढा रहा है. प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म 'सलार' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म से उम्मीदें तो शुरू से ही थीं, मगर जिस तरह का विस्फोटक माहौल इस फिल्म ने थिएटर्स में बना दिया है, वो शायद आज से कुछ दिन पहले तक किसी ने नहीं सोचा होगा. 


'सलार' ने पहले दिन ही ऐसी कमाई की है कि 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. और ये ऐसा साल है जब प्रभास की फिल्म से पहले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को पांच ऐसी फिल्में मिली हैं जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली. लेकिन 'सलार' की ओपनिंग ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया. 'सलार' की इस शानदार कमाई से रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प फेरबदल हुआ है.



1. RRR- 224 करोड़ रुपये 

2. बाहुबली 2- 215 करोड़ रुपये

3. सलार- 180 करोड़ रुपये

4. KGF 2- 163 करोड़ रुपये

5. लियो- 149 करोड़ रुपये


इस लिस्ट की खासियत ये है कि ये पांचों फिल्में साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी हैं. RRR और 'बाहुबली 2' जहां तेलुगू इंडस्ट्री से निकली फिल्म है, वहीं 'लियो' तमिल इंडस्ट्री की पेशकश है. KGF 2 कन्नड़ इंडस्ट्री की शान है और इसी के प्रोड्यूसर्स ने 'सलार' भी बनाई है. हालांकि, 'सलार' के मामले में एक उलझन है. इसके मेकर्स होम्बले फिल्म्स हैं तो कन्नड़ इंडस्ट्री से, लेकिन 'सलार' को उन्होंने ओरिजिनली तेलुगू में बनाया है और बाकी भाषाओं में डब' किया है. 


'लियो' को छोड़ दें तो बाकी टॉप 4 फिल्मों की कमाई में फिल्मों के हिंदी वर्जन का भी योगदान अच्छा-खासा था. मगर इस टॉप 5 लिस्ट में एक भी बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कही जाती है.  


 

'सलार' के आने से पहले इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर प्रभास के लीड रोल वाली 'आदिपुरुष' थी. पहले दिन 137 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेने वाली, टी सीरीज की ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म ही थी. 


बीते कुछ सालों में 'इंडियन सिनेमा' टर्म बहुत प्रचलित हुई है. लेकिन अलग-अलग इंडस्ट्रीज का ये कॉम्पिटीशन कितना तगड़ा है, ये तब सामने आ जाता है जब दो अलग-अलग इंडस्ट्रीज की दो बड़ी फिल्मों के लिए स्क्रीन्स शेयर करने की बारी आती है. हालांकि, ये भी ठीक है कि आपस की ये प्रतिस्पर्धा हर इंडस्ट्री को नया-बेहतर कंटेंट लेकर आने को मोटिवेट भी कर रही है. और हर इंडस्ट्री की अपनी ग्रोथ, नाम तो इंडियन सिनेमा का ही बड़ा करेगी.


जहां कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद वाले दौर में ये नैरेटिव बना कि साउथ की फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगी, वहीं ये साल बॉलीवुड के नाम रहा. इस साल बॉलीवुड से शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंडस्ट्री का झंडा खूब ऊंचा किया. लेकिन साउथ की हिट्स का ऑल टाइम रिकॉर्ड इतना मजबूत है कि टॉप 5 ओपनिंग के मामले में पांचों फिल्में वहीं की हैं. फिल्म की पॉपुलैरिटी में ओपनिंग कलेक्शन एक बड़ा पैमाना होता है, इसके लिए हीरो का स्टारडम, डायरेक्टर का नाम और कहानी का दम तीनों चाहिए होता है. इसलिए इस लिस्ट में जगह बनाना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात होती है. 


अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड से कोई फिल्म इस लिस्ट को कब भेदती है. क्योंकि इस साल सीन से गायब रहे तेलुगू इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों के साथ आ रहे हैं. तमिल में भी कमल हासन, धनुष, सूर्या जैसे स्टार्स की कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं. जबकि बॉलीवुड से न शाहरुख का कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट 2024 में रिलीज एक लिए अनाउंस है, और न ओवरसीज में पॉपुलर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह का कोई इतना बड़ा प्रोजेक्ट है

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow