ट्रेन में ब्लास्ट,यूपी के 10 लोगों की मौत

Aug 26, 2023 - 05:11
 0  1
ट्रेन में ब्लास्ट,यूपी के 10 लोगों की मौत

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गईघटना सुबह करीब 5 बजे की है....इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई...जबकि 20 से ज्यादा झुलस गए हैं...दरअसल प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे...यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था...जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कोच पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस से जुड़ा था...गनीमत रही कि दूसरे कोच तक आग फैलने से बचा लिया गया... आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर बताया जा रहा है...जिसमें चाय बनाते समय ब्लास्ट हो गया...जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था...रेलवे के अनुसार, IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ....जिसने हादसे को दावत दी....

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow