सुपरस्टार सलमान खान इस साल दिवाली पर आने 'टाइगर 3' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू

Nov 8, 2023 - 12:08
 0  1
सुपरस्टार सलमान खान इस साल दिवाली पर आने  'टाइगर 3' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू

 इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ  की जोड़ी नजर आएगी. '. लोग बढ़-चढ़कर फिल्म को पहले दिन देखने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'टाइगर 3' पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. आइये इससे पहले सलमान खान की पिछली फिल्मों पर नजर डालते हैं कि उनकी पहले दिन कितनी कमाई हुई थी.


'टाइगर 3' से पहले सलमान खान की इसी साल 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी. भारत में इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में 'किसी का भाई किसी की जान' का टोटल बिजनेस 182.44 करोड़ रुपये रहा है.


सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'भारत' और 'प्रेम रतन धन पायो' है 

साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. इस मूवी का ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये का बिजनेस रहा है. 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान को अब तक सबसे तगड़ी ओपनिंग दी है. वहीं, साल 2016 में 'प्रेम रतन धन पायो' दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.


 पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड  क्या टाइगर 3 तोड़ पाएगी?

बता दें कि सलमान खान  और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर, 2023 को रिलीज हो रही है. इसमें इमरान हाशमी  ने विलेन का रोल निभाया है. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान और इमरान हाशमी आमने-सामने होंगे. अब देखना होगा कि 'टाइगर 3' पहले दिन सलमान खान की पिछली फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं? इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा  ने किया है 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow