सैफ अली पर हुए हमले में, स्वारा भास्कर ने सोशल मिडिया पोस्ट के जरिए किया रिएक्ट

सैफ अली पर हुए हमले में, स्वारा भास्कर ने सोशल मिडिया पोस्ट के जरिए किया रिएक्ट

एक्टर सैफ अली खान पर  हुए हमले से फैंस को बेहद दुख हुआ है। इस बीच सैफ पर हुए हमले पर  एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया है.  उन्होनें  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते  हुए  इस घटनाक्रम को परेशान करने वाला बताया.  साथ ही उन्होंने सैफ के जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना भी की.  स्वरा भास्कर हमेशा ही सोशल मीडिया पर बेबाकी के साथ अपने विचारों को रखती नजर आती हैं. इस बीच इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ सैफ अली खान पर हुआ हमला बेहद परेशान और व्यथित करने वाला है. यह सुनकर राहत मिली कि वह सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर है. पूरे परिवार के लिए यह दर्दनाक समय है। उन्हें शक्ति और साहस मिले और सैफ सर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.“


स्वरा भास्कर से पहले सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, "यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं. जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पैपराजी लगातार कवरेज और अटकलबाजी से दूर रहें." उन्होंने लिखा, "हम आपकी चिंता और सपोर्ट की सराहना करते हैं, लेकिन यह निरंतर निगरानी और अटेंशन न केवल हमें मानसिक रूप से थका देती है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा जोखिम पैदा करता है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें परिवार के रूप में संभलने और इस समय को स्वीकार करने के लिए थोड़ा स्पेस दें. मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझ और सहयोग के लिए एडवांस में धन्यवाद देती हूं."



गौरतलब है किअभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं.


Files