2 दिन से लापता मासूम का नाले के कचरे में मिला शव पुलिस और नगर निगम की टीम ने शव को किया बरामद

Nov 25, 2024 - 18:53
 0  1
2 दिन से लापता मासूम का नाले के कचरे में मिला शव पुलिस और नगर निगम की टीम ने शव को किया बरामद

माता-पिता के साथ नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने गुजरात से आई थी बच्ची

इंदौर : इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बीजलपुर स्थित शिव सागर कॉलोनी से दो दिन पहले लापता हुई 6 वर्षीय नाबालिग  बच्ची का आज सुबह उसकी नानी के घर के पास स्थित नाले के कचरे में शव मिला है। बताया जा रहा है कि 6 वर्ष यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से इंदौर आई थी। जो कि शनिवार को दोपहर को अपने नानी के घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद से ही उसके परिजन और पुलिस बच्ची को लगातार तलाश रहे थे। वही बच्ची को तलाशने ने दौरान पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई थी। जिसमें डॉग स्क्वॉड भी इसी नाले के पास पुलिस टीम को लेकर पहुंचा था। इसी के साथ एसडीआरएफ की टीम के साथ निगम की टीम भी नाले में बच्ची की तलाश में जुटे हुए थे वही इस पूरे मामले में आज बच्ची के परिजनों के द्वारा चक्काजाम भी किया गया। जिसमें उन्हें पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।  परिजन और रहवासियों ने बच्ची के साथ कोई घटना घटित होने और उसकी हत्या करना का आरोप भी लगाया है।और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है ।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow