कुंदन नगर में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, भूमाफिया द्वारा हड़प ली जमीन

इंदौर : इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वही फरियादी विष्णु माहेश्वरी का कहना है कि भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ था जिसमें फरियादी के पिता भी आर्मी में पदस्थ थे और युद्ध में योगदान दिया था उसके बाद फरियादी के पिता को सरकार द्वारा कुंदन नगर में जमीन एलॉट की थी उसके बाद कई भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा राजेंद्र नगर थाने में करने के बाद पुलिस भूमाफियाओं को थाने लाकर छोड़ देती है ऐसा आरोप फरियादी विष्णु माहेश्वरी द्वारा लगाया गया है वही पूरे मामले में एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि कुंदन नगर में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें जमीन का एक मालिक नहीं है विवादित जमीन की 16 रजिस्ट्री हो चुकी है और 16 लोग ही अपने आपको मालिक बता रहे है वही पूरे मामले को 145 का इस्तेगाशॉ बनकर एसडीएम कोर्ट में भेज दिया है अब देखने वाली बात होगी कि सरकार द्वारा जो जमीन विष्णु माहेश्वरी के पिता के नाम है वो उसको मिल पाती है या भूमाफिया द्वारा एक और जमीन हड़प ली जाएगी ।
Files
What's Your Reaction?






