प्रमुख सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल वेतन विसंगति समेत 5 मांगों पर चर्चा

Feb 1, 2025 - 00:41
 0  1
प्रमुख सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल वेतन विसंगति समेत 5 मांगों पर चर्चा

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल में न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य से वल्लभ भवन मंत्रालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल में प्रांत अध्यक्ष रामकिशोर सिंह भदोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पटेल, प्रवक्ता प्रकाश मकोड़े, संयोजक ओपीएस राजपूत और सचिव एलडी राहंगडाले प्रमुख रूप से शामिल थे। बैठक में मुख्य रूप से हड़ताल अवधि के वेतन आहरण सहित पांच प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

इन मांगों में वेतन विसंगति का समाधान, पदनाम परिवर्तन, एएनएम की पदोन्नति और प्रशिक्षित एएनएम को पदभार देने की मांग शामिल थी। साथ ही बीईई खंड विस्तार प्रशिक्षक को डिप्टी एमआईओ के पद पर पदोन्नति और उन्हें द्वितीय श्रेणी कर्मचारी घोषित करने की मांग भी रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कंप्यूटर संबंधी कार्य न कराए जाने का मुद्दा भी उठाया। सभी विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को उनके अनुरूप प्रभार दिए जाने की मांग पर भी चर्चा हुई। बैठक में सिवनी से महेंद्र डहरवाल, बैतूल से संजय ठाकुर और संजीव लोखंडे भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी मांगों पर शीघ्र आदेश जारी करने का निवेदन किया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow