मेन रोड पर लगा जाम, रेंगरेंग कर चले वाहन...संतनगर

Feb 10, 2025 - 15:54
 0  1
मेन रोड पर लगा जाम, रेंगरेंग कर चले वाहन...संतनगर

आदेश के बाद भी धड़ल्ले से निकल रहीं बसें

रविवार को जाम के हालातों से निपटना हुआ मुश्किल हर दिन के साथ संतनगर (बैरागढ़) मेन रोड पर ट्रैफिक सिस्टम अनकंट्रोल होता जा रहा है। ब्रिज निर्माण के चलते रोड का बहुत बड़ा हिस्से पर बेरिकेटिंग कर दी गई है, जिससे आवाजाही मार्ग संकरा हो गया है। मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों के अलावा एप्रोज मार्गों से आ रहे वाहन जाम में फंस रहे हैं। यात्री बसों को डायवर्ड रूट से चलाने के आदेश का पालन न होने से स्थिति बद से बदत्तर हो रही है। वैसे तो उपनगर में संडे जाम आम है। कारोबारी लिहाज से यह दिन ग्राहकी वाला होता है। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन लेकर व्यापारी खरीदारी करने आते हैं, जो मेन रोड थोक कपड़े की  दुकानें होने रोड पर वाहन पार्क करते हैं। अंदर दुकानों में जाने वाले मार्ग संकरे होने से वहां भी मेन रोड पर वाहन खड़े करके ग्राहकी करते हैं। डबल डेकर एलिवेटिड निर्माण के चलते   हलालपुर से लेकर सीहोर नाके तक बहुत बड़ा हिस्सों चादरों से कवर कर दिया गया है। सीहोर नाके की ओर से बर्तन बाजार तक ओर हलालपुर से सिविल अस्पताल के सामने तक का एरिये का मार्ग बीच में चादरों से बंद कर दिया गया है। 

रेंग रेंग कर चले वाहन

आधे हिस्से में अभी बेरिकेटिंग होना बाकी है, यही वजह है इस हिस्से में वाहन कही से भी निकल रहे है, जिससे जाम लग रहा है।  एप्रोच मार्गो व मुख्य मार्ग से एक साथ निकल रहे वाहनों से यातायात व्यवस्था और खराब हो रही है। रविवार को दिन भर मेन रोड पर वाहन रेंग रेंग चलते रहे। शाम के वक्त ट्रैफिक पुलिस ने अव्यवस्थित खड़े वाहनो को हटाने की कोशिश की।

मेन रोड पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने भारी वाहनों एवं यात्री बसों को गांधीनगर से निकलने का आदेश जारी किया है। लेकिन आदेश पर अमल नहीं हो रहा है। वजह दूरी बढऩा और टोल नाका पडऩा है। बस संचालक डायवर्ड बसों से शुल्क माफ करने की मांग कर रहे हैं। आदेश पर अमल के लिए किसी भी स्तर पर पुलिस की सक्रियता नहीं देखी जा रही है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow