सभा में किशोर दा पर होने वाले कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

Feb 21, 2025 - 00:56
 0  1
सभा में किशोर दा पर होने वाले कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

संरक्षक व नवागत कलेक्टर एवं उपाध्यक्ष व आयुक्त का किया वेलकम, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की सभा सम्पन्न


अनमोल संदेश, खण्डवा

किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की सभा का आयोजन अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला सचिव नारायण बाहेती के नेतृत्व में शहर की निजी होटल में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में किशोर दा के जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई साथ ही किशोर दा की पुस्तैनी मकान पर स्मारक बने इसको लेकर भी मंथन हुआ।

 मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि नवागत कलेक्टर  जो मंच के पदेन संरक्षक भी है ऋषव गुप्ता साथ ही नगरपालिक निगम आयुक्त व मंच की पदेन उपाध्यक्ष  प्रियंका राजावत के पद भार ग्रहण करने के बाद प्रथम सभा होने से दोनों का वेलकम किया गया। सभा मे संरक्षक के रूप में कलेक्टर ऋषव गुप्ता,पुलिस अधीक्षक मनोज राय  ,एडीएम बड़ोले, प्रमोद पूरी,एसडीएम व मंच के प्रबंध कार्यकारणी समिति चेयरमेन बजरंग बहादुरसिंह नगरपालिक निगम आयुक्त व मंच की पदेन उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजावत,अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला व सचिव नारायण बाहेती ने मंच को सुशोभित किया। अध्यक्ष श्री चावला ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था की जानकारी देते हुए मंच के सदस्यों का परिचय कराया। उपाध्यक्ष आशीष चटकेले, सुनील सकरगाये वरिष्ठ सुरेंद्रसिंह सोलंकी ,गुरमीतसिंह उबेजा, राकेश बंसल,अनिल बाहेती ,सुनील जैन ,अविनाश शुक्ला,हरदीप छाबड़ा,मनोज शाह,अमीन खान व सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।कलेक्टर ने कहा हम किशोर कुमार,मो.रफी साहब व मुकेश के गाने सुनकर बड़े हुए हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हरफन मौला किशोर कुमार ने खण्डवा शहर को पूरे विश्व मे पहचान दी है। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा भी उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने की लिए अनेको वर्षों से जो कार्य किये जा रहे है वे सराहनीय है। हम आगे भी अच्छे आयोजन करेंगे। किशोर कुमार के  पुश्तैनी मकान को संग्रहालय बनाने हेतु हेतु प्रयास की भी बात कही।  राजावत ने कहाकि नगर पालिक निगम भी संस्था को सहयोग प्रदान करेगा। पुलिस अधीक्षक,एडीएम व  एसडीएम ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए संस्मरण बताए। कलेक्टर व एडीएम ने गीत की पंक्तियां गाई। एसडीएम ने गाना सुनाकर सभी को मोहित किया।पवन दीक्षित ने भी गीत की प्रस्तुति दी। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow