लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, मुआवजा नहीं मिलने से इमझरा के किसान नाराज

अनमोल संदेश, गुना
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा प्रशासन जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसे लेकर प्रचार-प्रसार में लगा है।शहर से लेकर गांवों तक विभिन्न जन जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर इमझरा गांव के किसानों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात करते हुए कहा कि वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल किसानों की नाराजगी मुआवजा नहीं मिलने को लेकर है। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि में उनकी फसलों को सौ फीसदी नुकसान हुआ था, इसका सर्वे भी हुआ। लेकिन मुआवजा केवल गांव के 5 प्रतिशत किसानों को ही मिला,वो भी पर्याप्त नहीं मिला है। आज जिला मुख्यालय पहुंचे इमझरा के किसानों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।
Files
What's Your Reaction?






