हाइवे पर आगर मालवा में ट्रक और ट्रॉले के बीच भीषण टक्कर हो गई, एक व्यक्ति जिंदा जल गया ।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ट्रक और ट्रॉले के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों मे भीषण आग लग गई. आग फैली तो पास में ही खड़े आइशर ट्रक और कार भी चपेट में आ गई. इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उसी में फंस गया और जिंदा जल गया.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बड़ी घटना सामने आई है. यहां हाइवे पर ट्रॉले से टकराने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे एक व्यक्ति जिंदा जल गया है. इस दौरान आग की चपेट में अन्य वाहन भी आ गए. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना आगर मालवा के सुसनेर में डाक बंगला चौराहे की है. यहां एक ट्रक और ट्रॉले के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक व ट्रॉला दोनों में तुरंत आग लग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहन भी चपेट में आ गए. दोनों वाहनों में दो लोग सवार थे. उन्होंने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक व्यक्ति गाड़ी से नहीं निकल सका. वह भीषण आग की चपेट में आ गया और गाड़ी में ही जिंदा जल गया.
लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. इसके बाद पूरे जिले से पहुंचीं दमकलों ने आग को बुझाया. वहीं पुलिस ने घटना का जायजा लिया. आग की इस घटना के चलते नेशनल हाइवे दो घंटे के लिए बाधित रहा. इस घटना को लेकर SDM मिलिंद ढोके ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
Files
What's Your Reaction?






