पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कैमरे दिखा रहे 4 जून दिग्विजय ने पकड़ी गड़बड़ी, उठाए सवाल

अनमोल संदेश, गुना
गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को हुए मतदान के बाद 4 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीन पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। सोमवार को पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तो कई गंभीर गड़बडिय़ां सामने आई हैं। दिग्विजय सिंह जब निरीक्षण करने पहुंचे तो स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास लगे कैमरों पर तारीख 4 जून दिखाई दे रही थी। जबकि सोमवार को तारीख 13 मई है। निरीक्षण के बाद दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की।
दिग्विजयसिंह ने इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है। कांग्रेस ने कैमरों पर तारीख गलत दर्शाई जाने के मामले में तथ्यों को उजागर करते हुए बताया है कि अगर मतगणना तक स्ट्रांग रूम के आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि होती है तो शिकायत के दौरान उसकी जांच या स्क्रूटनी करना संभव नहीं होगा। यदि 7 मई से 13 मई के बीच यदि कोई गड़बड़ी घटित हो चुकी है तो उसकी जांच कैसे सम्भव होगी। क्योंकि कैमरों के माध्यम से जांच समय और तारीख के आधार पर होती है।
Files
What's Your Reaction?






