हिरन का मांस ले जाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा

इंदौर : इंदौर जिले की किशनगंज पुलिस और वन विभाग की दस्ते ने हिरन का मांस ले जाते हुए तीन आरोपियों को पीछा करते हुए पीथमपुर की सीमा से पकड़ा है तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं, जो भोपाल से हिरन का मांस लेकर मुंबई जा रहे थे, पुलिस ने आरोपियों द्वारा उपयोग की गई एक इनोवा कार भी जब्त की है।
दरअसल वन विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग की एक इनोवा कार में हिरन का मांस ले जाया जा रहा है जो भोपाल से रवाना होकर मुंबई की और जा रहे हैं। इस सूचना के बाद इंदौर जिले वन विभाग की टीम ने गाड़ी नम्बर के आधार पर पीछा किया तब तक आरोपी पीगडंबर से आगे बढ़ चुके थे जहां से वन विभाग ने स्थानीय किशनगंज पुलिस को साथ में लेकर गाड़ी का पीछा किया और उसे पीथमपुर जिला धार की सीमा पर पकड़ा, जहां गाड़ी की जांच करने पर उसमें 25 किलो से अधिक मात्रा में हिरन का मांस रखा हुआ था जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम तीनों आरोपियों को महू के वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंची, जहां तीनों पर कार्रवाई की जा रही है। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। वन विभाग के अमले को हिरन के शिकार करने और मौके पर ही काटने की संभावना नजर आ रही है, लिहाजा वन विभाग की टीम भोपाल और आसपास के वन कर्मियों से संपर्क कर जांच कर रही है। इस मामले में इंदौर जिला डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है ki वन विभाग को मिली सूचना के बाद आरोपियों को वन्य अधिनियम की धारों के तहत जौहर हुसैन, इम्तियाज और सलमान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है आरोपी कहां से हिरण का मांस लेकर आ रहे थे। फिलहाल काला हिरण होने की पुष्टि नहीं हुई है मेडिकल जांच और के बाद ही हिरण की पहचान हो पाएगी।
Files
What's Your Reaction?






