सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी स्कूल, बरखेड़ी खुर्द वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन

Dec 4, 2024 - 12:20
 0  1
सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी स्कूल, बरखेड़ी खुर्द वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन

भोपाल : सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी स्कूल शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एक नवजात संस्था है, जो आज अपने परिसर में स्कूल के पहले वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया, समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विल्सन सेक्वेरा,फादर जॉय मैथियास, फादर माइकल मेनेजेस, स्कूल प्रमुख फादर फ्रांसिस डिसूजा मौजूद रहे,

समारोह के मुख्य अतिथि सी. मारिया जगतप, विशिष्ट अतिथि फादर स्टेनी माइकल डिसूजा, फादर जॉय मैथियास, श्री सत्येंद्र कुमार भदौरिया रहे। समारोह  शुरू हुआ, जिसमें बच्चों मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसे देख वहां श्वेता झूम उठे।  इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य रचनात्मकता, शारीरिक फिटनेस, शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता लाना है।

इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने के लिए एक मंच प्रदान किया। यह माता-पिता और समुदाय के लिए स्कूल के जीवंत शिक्षण वातावरण से जुड़ने का एक अवसर भी था। हमारा स्कूल न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि हमारे छात्रों के भावनात्मक सामाजिक और शारीरिक विकास को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कक्षा से परे विकास और सीखने के लिए विविध अवसर देने का एक तरीका है। प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रयासों को नृत्य, नाटक और अन्य कार्यक्रमों के जीवंत स्वभाव में देखा जा सकता है, जिसकी माता-पिता और मेहमानों ने सराहना की । कुल मिलाकर यह आने वाले दिनों के लिए खुशियों,और यादों का दिन रहा।  हम उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जो इस सफल यात्रा का हिस्सा रहे हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow