आज इंडस टाउन-ऋषिपुरम सहित 30 इलाकों में होगी बिजली गुल

अनमोल संदेश,भोपाल
राजधानी भोपाल के करीब 45 इलाकों में गुरुवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें इंडस टाउन, ऋषिपुरम, बंगाली मोहल्ला, सर्वधर्म, सोनागिरी, रत्नागिरी जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक: बीडीए कॉलोनी, नक्षत्र एन्क्लेव एवं आसपास।
सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से 2.30 बजे तक: ऋषिपुरम, वैभव विहार, दीप नगर, अजय हाइट्स एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक: स्काय ड्रीम, बसंत विहार, नीरज नगर, कम्फर्ट इन्क्लेव एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन, पठान मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, प्रियदर्शनी नगर एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक: निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर स्टेट, सुख सागर, शिवनगर, कल्पना नगर, सोनागिरी, रत्नागिरी, राजेंद्र नगर, द्वारकानगर, कृष्णानगर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक: सरस्वती नगर, इंद्रानगर, विद्यानगर, नारायण नगर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 11 से दोपहर 3.30 बजे तक: हरिगंगा नगर, इंडस फेस 1, 2, 3, 4-5 एवं आसपास के क्षेत्र।
Files
What's Your Reaction?






