फ़िल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, CCTV फुटेज ने खोला राज

भोपाल : राजधानी भोपाल में बदमाश युवक को घर के बाहर से उठाकर ले गए. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र के बृज कॉलोनी का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल बृज कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति को किडनैप करके ले गए हैं. इस शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा जिसमें युवक को घर से उठाकर ले जाते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब तह तक जानकारी जुटा रही है. फिलहाल इस मामले में 24 घंटे बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस को जो वीडियो मिला है इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक घर के बाहर बैठा है. कार से कुछ युवक नीचे उतरते हैं और अपने घर के बाहर बैठे युवक के साथ मारपीट कर उसे घसीटकर अपने साथ लेकर जा रहे हैं।वही पीड़ित यूवक गुरुवार को मीडिया के सामने आया और अपनी आपबीती बताई।पीडित यूवक राजेन्द्र मीणा ने बतया की आरोपियों से एक महा पहले विवाद हो गया था उसका ही बदला लेने के लिए उठाकर ले गए और जमकर मारपीट की।बुधवार सुबह आरोपियों ने भोपाल इंदौर हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए
पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है जल्द ही आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जानकारी लगी है कि जिस युवक को लेकर बदमाश गए हैं ,दोनों साथ मिलकर पहले अवैध शराब का धंधा करते थे, पैसों या किसी और बात पर उनकी ठन गई. इस कारण दोनों में विवाद हो गया था, इसी कारण बदमाश आए और युवक को उठाकर ले गए थे।