120 सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

120 सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दानापानी कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 

अनमोल संदेश,भोपाल

नगर निगम द्वारा अपने कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विस्तृत कार्य योजना के तहत आदमपुर छावनी प्रोसेसिंग प्लांट सहित निगम के सभी 15 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क जांच व औषधी वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

इस तारतम्य में बुधवार को दानापानी स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ.रश्मि लहरी व अन्य चिकित्सकों एवं सहायक दल ने 120 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और विभिन्न रोगों की जांच कर उपचार की सलाह दी व औषधी वितरित भी की। गुरूवार को भी दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।  


31 जनवरी और एक फरवारी को जाटखेड़ी में आयोजित होगा शिविर

नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में निगम द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निगम के 120 सफाई मित्रों व अन्य कर्मचारियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आंखों की जांच, ब्लड शुगर की जांच, मलेरिया की जांच, श्वास संबंधी जांच एवं टीवी आदि की जांच की गई और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर प्रभारी सचिन जैन के समन्वय से आयोजित शिविर में डॉ. रश्मि लहरी ने अन्य चिकित्सकों व सपोर्टिंग स्टॉफ के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया और औषधियां वितरित की। गुरुवार को भी दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तथा 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को जाटखेड़ी कचरा ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा।

Files