मुआवजा दिलवाने के संबंध में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

May 13, 2024 - 12:24
 0  1
मुआवजा दिलवाने के संबंध में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गुना।  पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को सडक़ सुरक्षा व दुर्घटनाओं की रोकथाम व मुआवजा वितरण के संबंध में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें हादसों की मॉनिटरिंग और पीडि़तपक्ष व उनके परिजनों को क्षतिपूर्ति, मुआवज़ा दिलाने के संबंध में जानकारी दी गई। 

इसमें गुना के थानों से अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। एसपी संजीव कुमार सिन्हा और एएसपी मान सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित शिविर में यातायात निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व ट्रेफिक़ स्टाफ़ ने आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने आईआरडीए (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटा) तथा एफआईआर (फ़स्र्ट एक्सीडेंटल रिपोर्ट), आईएआर (इन्टरिम एक्सीडेंट्ल रिपोर्ट), एफएआर (डिटेल एक्सीडेंटल रिपोर्ट) के बारे में पीपीटी प्रजेंटेशन से समझाया गया। 

उन्होंने बताया कि इस शिविर का मूल उद्देश्य प्रत्येक सडक़ दुर्घटना की कंपलीट डिटेल्स व डाटा ऑनलाइन सर्वर पर दर्ज करना है। इसके बाद एक्सिडेंट की विस्तृत रिपोर्ट क्रमश: 48 घंटे में, फिर 50 दिवस में तथा अंत में 90 दिवस के अंदर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाल

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow