पीएम मोदी को मिला ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान

Aug 25, 2023 - 13:19
 0  1
पीएम मोदी को मिला ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान

पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस में हैं...यहां दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई...इसके बाद जॉइंट स्टेटमेंट में PM ने कहा कि हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं...हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे...PM ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी...वहीं राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने PM मोदी को सेरिमोनियल वेलकम दिया...उन्हें ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया...इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं...यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है...वहीं ग्रीस के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मेरे दोस्त हैं...यहां हम दोनों देशों के बीच दोस्ती की मिसाल कायम करना चाहते हैं...एक देश अगर दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है तो दूसरा दुनिया का पहला लोकतंत्र...चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के लिए भी उन्होंने भारत को बधाई...।

 PM मोदी की बड़ी बातें

1.  40 सालों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है। इसके बावजूद हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई है।

2.  हमारे बीच जियोपॉलिटिकल मुद्दों को लेकर तालमेल है। चाहे वो इंडो-पैसिफिक हो या भूमध्य सागर हो।


3.  हम अपनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूती देंगे। हमने रक्षा उद्योगों को बल देने पर सहमति जताई। आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा की गई।

4.   हमने तय किया है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत के लिए प्लेटफॉर्म होना चाहिए। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे।

<!--[if !supportLists]-->5.  कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया गया है। पीपुल टु पीपुल संबंधों को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

<!--[if !supportLists]-->6.  चंद्रयान की सफलता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की है। इससे सभी वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी।

<!--[if !supportLists]-->7.    07. <!--[endif]-->मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया।140 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैंने ये सम्मान स्वीकार किया।



Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow