इंदौर पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी, लाखों का माल बरामद

Sep 26, 2024 - 12:53
 0  1
इंदौर पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी, लाखों का माल बरामद

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका आए दिन उदाहरण देखने को मिलता है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए, तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लाखों रुपए की चोरी के सामान बरामद हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने चोरी सहित अन्य कई मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

लसूड़िया थाना क्षेत्र का मामला

दरअसल, मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के और अन्य सामान जब्त हुए है। पुलिस का कहना है कि अभी अन्य चोरी के मामले में भी पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें से एक आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है।डीसीपी ने दी ये जानकारी

वहीं, डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि चोरों ने इलाके में क्लासिक टाउनशिप, राज टाउनशिप सहित स्कीम नंबर 78 स्तिथ मंदिर सहित 4 अन्य घटनाएं कुबूल की है। चोरों ने जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। चोरों का कहना है कि वह लक्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनका गिरोह है, जिसमें 4 से 5 लोग है। जिनमें एक किशोर भी शामिल है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow