माता-पिता अपने बच्चों को सत्संग में ले जाएं : प्रियाजी संतनगर में दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
अनमोल संदेश,संतनगर
मां हरसिद्धि दरबार में चल रहे भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के दूसरे दिवस रविवार को बच्चों को सत्संग में साथ लाने का आग्रह व्यास पीठ से कथा वाचक भक्ति प्रियाजी ने किया। उन्होंने कहा कि अगर आप मंदिर में, शिवकथा, भागवत कथा, राम कथा, हनुमंत कथा सुनने जा रहे हों तो अकेले न जाएं, अपने बच्चों को अपने साथ ले जाएं बच्चा कथा में बैठेगा वह जो सुनेगा उसे ग्रहण करेगा। जैसे बीज बच्चों में बोओगे वो वैसा फलेगा। इस अवसर पर कथाव्यास श्रीमहंत भक्ति प्रियाजी एवं रोशनी नेनवानी माता को बजरंग सेना समिति ने अयोध्या के प्रभु श्री रामजी की प्रतिमा भेंट की।
admin

