Bargi Bjp MLA : विधायक कप में विदेश चीयर गर्ल्स, जमकर नाचे माननीय
मध्यप्रदेश की बरगी विधानसभा से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक नीरज सिंह और उनके समर्थक जमकर नाच रहे है। वीडियो में विदेश चीयर गर्ल्स भी जमरकर थिरक रही है।

Bargi Bjp MLA : मध्यप्रदेश की बरगी विधानसभा से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक नीरज सिंह और उनके समर्थक जमकर नाच रहे है। वीडियो में विदेश चीयर गर्ल्स भी जमरकर थिरक रही है।
विधायक जी का नृत्य
दरसअल, मामला क्रिकेट टूर्नामेंट का है। इस टूर्नामेंट का अयोजन भाजपा विधायक नीरज सिंह ने किया था। आयोजन के लिए विदेश चीयर गर्ल्स को बुलाया गया था। टूर्नामेंट के दौरान जैसे ही कोई खिलाड़ी चौका या छक्का लगाता तो संगीत की धुन पर चीयर गर्ल्स नाचने लगती। वही माननीय विधायक अपने समर्थकों के साथ नाचते दिखाई दिए। जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
टूर्नामेंट में बुलाइ 4 चीयर गर्ल्स
जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में 4 विदेशी चीयर गर्ल्स को बुलाया गया था। टूर्नामेंट के दौरान भाजपा विधायक मंच पर जमकर नाचे। उनके साथ विधायक के समर्थक भी नाचते दिखाई दिए। चीयर गर्ल्स और माननीय के नृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।
पूर्व विधायक ने कंसा तंज
वीडियों वायरल होने के बाद बरगी से पूर्व विधायक संजय यादव ने मामले को लेकर तंज मारते हुए कहा है कि बरगी विधानसभा में गर्मी के समय पानी की समस्या बन जाती है। यह आदिवासी बाहुल इलाका है। टूर्नामेंट में विदेश चीयर गर्ल्स को बुलाने में जो राशि खर्च की गई उससे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में लगाई जाती तो लोगों का भला होता।
Files
What's Your Reaction?






