आरबीआई के एक फैसले से उदय कोटक को भारी नुकसान, एक दिन में कोटक के डूबे 10 हजार करोड़

आरबीआई के एक फैसले से उदय कोटक को भारी नुकसान, एक दिन में कोटक के डूबे 10 हजार करोड़

मुंबई, एजेंसी

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में करीब 12 फीसदी गिरावट आई। आरबीआई ने बुधवार को बैंक पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोडऩे और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी थी। इसका असर गुरुवार को बैंक के शेयरों पर दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 10.85 फीसदी गिरकर 1,643 रुपए पर बंद हुआ। इतना ही नहीं कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक को भी इस फैसले से बड़ा झटका लगा है।शेयरों में गिरावट से कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 1.24 अरब डॉलर यानी करीब 10,328 करोड़ रुपए की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 13.1 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 155वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25.71 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों में गिरावट के साथ ही बैंक का मार्केट कैप गिरकर 3,26,615.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3,66,383.76 करोड़ रुपए था। एक दिन में कंपनी को 39,768.36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 

Files