'वैश्विक उथल-पुथल के लिए हो जाइए तैयार...

Apr 12, 2024 - 14:37
 0  1
'वैश्विक उथल-पुथल के लिए हो जाइए तैयार...

मुंबई, एजेंसी

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने ग्लोबल मार्केट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द वैश्विक अशांति आने वाली है। दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के हाल के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उदय कोटक ने कहा है कि उम्मीद से अधिक महंगाई के आंकड़ों ने दर में कटौती करने के फैसले को टाल दिया है। दरअसल, पिछसे साल जून की शुरुआत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दर में कटौती करने के फैसले को टाल दिया था। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिका में महंगाई यानी मुद्रास्फीति उम्मीद से भी अधिक है। यदि अमेरिकी दर में कटौती होता भी है तो उसे बाद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के करीब तक स्थगित कर दिया जाता है। ब्रेंट ऑयल अब 90 डॉलर है। भारत सहित दुनियाभर में ब्याज दरों को लंबे समय तक अधिक रखा जाएगा। केवल वाइल्ड काडर्: चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। वैश्विक अशांति (उथल-पुथल) के लिए तैयार हो जाइए। 

क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में भी काफी तेजी देखी गई है। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। रातोरात ब्रेंट तेल की कीमत 0.30 प्रतिशत बढ़कर 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई। अगर तेल की कीमतें लंबे समय तक ऊंची रहीं तो इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow