पंड्या के स्ट्राइक रेट के बचाव में बोले टिम डेविड- हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को एकजुट रखा है

मुंबई, एजेंसी
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी टिम डेविड ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कप्तान हार्दिक पंड्या के स्ट्राइक रेट का बचाव करते हुए कहा कि वह पांच बार की चैंपियन टीम की बल्लेबाजी इकाई को एकजुट रखने वाले गोंद की तरह है। पंड्या ने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक 4 मैचों में 138.46 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं। वह इस दौरान मध्य और निचले क्रम में आक्रामक पारी खेलने में विफल रहे है। अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में पंड्या ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंदों में 11 रन बनाए। वह हैदराबाद में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंद में महज 24 रन ही बना सके। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 21 गेंद में 34 रन बनाए जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में उन्होंने 33 गेंद में 39 रन की धीमी पारी खेली।
Files
What's Your Reaction?






