वीडियो वायरल फिल्म एनिमल में खलनायक की भूमिका निभा रहे बॉबी देओल, इस बात पर हुए इमोशनल
चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके अपोजिट रोल में बॉबी देओल ने निगेटिव किरदार निभाया है जो कि 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। जिसने महज दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है। इसी बीच बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इमोशनल दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने नेगेटिव भूमिका निभाई है। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में वह काफी खुश है, जिस कारण उनकी आंखों में आंसू आ गए जो कि अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कुछ लोगों से गले मिल रहे हैं। इस दौरान उनकी आंखें भर आती है और वह गाड़ी में बैठकर अपने आंसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वहां मौजूद पेपराजी को देख वह स्माइल भी कर रहे हैं।
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
जिसके बाद फैंस के अलग-अलग तरह रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी शानदार एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि बॉबी देओल इस मूवी में रणबीर कपूर के सौतेले भाई का किरदार निभाया है। जिसमें वो गूंगा होते हैं, जिनका अबरार नाम है। वहीं, फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इसने 124.72 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा किया था, जिसने पहले दिन 63.8 करोड़ की कमाई की थी।
Files
What's Your Reaction?






