विराट कोहली ने गंभीर के गले लगने पर तोड़ी चुप्पी बोले- लोग मेरे व्यवहार से निराश

Apr 12, 2024 - 14:14
 0  1
विराट कोहली ने गंभीर के गले लगने पर तोड़ी चुप्पी बोले- लोग मेरे व्यवहार से निराश

नई दिल्ली, एजेंसी

विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में आईपीएल 2024 के मुकाबले के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर को गले लगाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोग निराश हैं क्योंकि उनके लिए मसाला खत्म हो गया है।  केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले में गंभीर और कोहली को गले मिलते देखा गया जिसने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। आरसीबी स्टार ने इस मामले पर टिप्पणी की है और कहा है कि नवीन-उल-हक और गंभीर के साथ उनके मनमुटाव को देखने के बाद लोग उनके व्यवहार से निराश हैं। कोहली ने कहा... लोग मेरे व्यवहार से निराश हैं। मैंने नवीन को गले लगाया और गौती भाई ने भी उस दिन मुझे गले लगाया। इसलिए उन्होंने मसाला खो दिया है।  कोहली ने दिल्ली में विश्व कप मैच के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन के साथ अपने विवाद को खत्म कर दिया था और गेंदबाज ने कहा था कि यह कोहली ही थे जिन्होंने मतभेद को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू की थी। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow