लखनऊ टीम आईपीएल में पहली बार जीती

Apr 9, 2024 - 15:07
 0  1
लखनऊ टीम आईपीएल में पहली बार जीती

एजेंसी, लखनऊ

आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बाजी मारी। केएल राहुल की कप्तानी वाली रुस्त्र टीम की इस सीजन में ये तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम ने वो कर दिखाया जो वह इससे पहले नहीं कर सकी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में 2022 से खेल रही हैं। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने इससे पहले गुजरात टाइटंस को कभी भी नहीं हराया था। लेकिन 2 सीजन के बाद लखनऊ की टीम को गुजरात के खिलाफ पहली जीत मिल गई है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए थे। इन चारों मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।  इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। इस दौरान केएल राहुल ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए 58 रन बनाए। आखिरी के ओवरों में निकोलस पूरन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 32 रन बनाए। दूसरी ओर आयुष बदोनी ने 11 गेंदों में 20 रन जड़े। 

गुजरात की बल्लेबाजी रही फेल 

164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका, जिसके चलते पूरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यश ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow