आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर दी मुंबई इंडियंस को महाचुनौती

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में मुंबई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं। फिलहाल, तिलक वर्मा और नमन धीर क्रीज पर हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर सनराइजर्स टीम ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है। 11 साल का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड टूट गया है आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे।
Files
What's Your Reaction?






