WI vs IND : बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रा, Team India ने 1-0 से जीती सीरीज

Jul 25, 2023 - 07:25
 0  1
WI vs IND : बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रा, Team India ने 1-0 से जीती सीरीज

कैरेबियन देशों में हो रही बरसात ने विंडीज क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हार से बचा लिया। 365 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम (Windies Cricket Team) ने दो विकेट खोकर 76 रन बनाकर चौथा दिन समाप्त किया था। 5वें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। नतीजतन मैच ड्रा कर दिया गया। इसी के साथ टीम इंडिया (Team india) ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। 


भारत पहली पारी 438-10 (128 ओवर)

जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। जायसवाल ने 57, रोहित ने 80 रन बनाए। लेकिन विराट कोहली ने शतक लगाकर वाहवाही लूटी। यह उनका 29वीं टेस्ट शतक था। रविंद्र जडेजा ने भी 152 गेंदों पर 61 रन बनाए। ईशान किशन जहां 25 तो अश्विन ने 78 गेंदों पर 56 रन बनाए और स्कोर 438 तक पहुंचा दिया। 


विंडीज पहली पारी 255-10 (115.4 ओवर)

कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने चंद्रपाल के साथ मिलकर विंडीज को अच्छी शुरूआत दी। चंद्रपाल ने 33 तो किर्क ने 32 तो ब्लैकवुड ने 20 रन बनाकर ब्रैथवेट का साथ दिया। ब्रैथवेट ने 235 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए। एलिक ने 115 गेंदों में 37, जोशुआ ने 10 तो होल्डर ने 15 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 5 विकेट लेने में सफल रहे। मुकेश और जडेजा को 2-2 विकेट मिले।


भारत दूसरी पारी 181-2 डिक्लेयर (24 ओवर)

अच्छी लीड मिलने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तेजतर्रार शुरूआत की। जायसवाल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। रोहित ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। जायसवाल 38 तो रोहित 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर आऊट हो गए। इस के बाद क्रीज पर आए शुभमन गिल ने 29 तो ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर स्कोर 24 ओवरों में 181 तक पहुंचा दिया। इस तरह भारत ने विंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया।


विंडीज दूसरी पारी 76-2 (32 ओवर)

विंडीज को दूसरा टेस्ट बचाने के लिए पूरे 5 सत्र खेलना था लेकिन इसी बीच बारिश ने खेल को प्रभावित किया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज ने 2 विकेट 76 रन बना लिए थे। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 28 तो किर्क 0 पर आऊट हुए। दोनों को अश्विन ने अपना शिकार बनाया। चंद्रपाल 24 तो ब्लैकवुड 20 रन पर नाबाद थे। पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो पाया और मैच ड्रा कर दिया गया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11


वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल


भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow