कूटरचित दस्तावेजों से प्लाट पर किया कब्जा

भोपाल : राजधानी भोपाल में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्लाट पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक 2010 से जो प्लाट फरियादी शकुंतला देवी के पास था उसे प्लाट पर अफजल नामक व्यक्ति ने 2023 में कब्जा कर लिया। अफजल यही नहीं रुका उसने उसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की प्लानिंग तैयार कर ली। जब यह बात शकुंतला देवी को पता लगी तो उन्होंने थाने पहुंचकर पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण की जांच कर अफजल और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।
Files
What's Your Reaction?






